बिलासपुर
मोटर सायक़ल चोरी के दो प्रकरणों के फरार आरोपी गिरफ़्तार
बिलासपुर–कोटा बेलगहना –मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कोटा पुलिस के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.07.2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर चौकी बेलगहना अप क्र 903/23 धारा 379,34 IPC एवं अप क्र 401/24 धारा 379,34 IPC के फरार आरोपी सकील अंसारी पिता मो जलील अंसारी उम्र 23 वर्ष साकिन पंडरापथरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को अमलाई मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार किया गया. जिसे न्यायिक रिमांड मे भेजा गया है,
फरार आरोपी को गिरफ़्तार करने मे चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओमकार धर दीवान के मार्ग ASI अशोक मिश्रा आरक्षक रवि कवर, विजेंद्र कोल की सराहनीय भूमिका रही।
Shikhar express news Youtube