कोटा
लूट का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
बिलासपुर–थाना कोटा के अपराध क्रमांक 237/2024 धारा 294,392,34 भा. द. वि. में कार्यवाही कर पूर्व में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था । प्रकरण में आरोपी अमित उर्फ टिंगू विश्वकर्मा लगातार फरार था जो आरोपी अमित उर्फ टिंगू विश्वकर्मा पुलिस स्टाफ को देख कर भागने लगा जिसे कोटा पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर प्रकरण में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर विधिवत गिरफ्तारी बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
कार्यवाही में – आरक्षक 1086 भोप साहू , आरक्षक 654 मोहन ध्रुव, महिला आरक्षक 641 पूर्णिमा सिदार का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
Shikhar express news Youtube