बलौदा बाजार
कलेक्टर की आम जनता से अपील: लगातार हो रही तेज बारिश के दौरान बरतें सावधानी
भाटापारा-बलौदाबाजार** - कलेक्टर दीपक सोनी ने विगत कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए जिले के आम नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों और नीचले इलाकों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे जन-धन की हानि का खतरा बना हुआ है। कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे नदी-नालों और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। सड़कों और पुलों के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में उन स्थानों को पार करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं। इस अपील का उद्देश्य जिले में किसी भी प्रकार की दुर्घटना और नुकसान को रोकना है, और प्रशासन जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।
Shikhar express news Youtube