पचपेड़ी पूरामामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है अवैध शराब एवं नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना से टीम तैयार कर मुखबिर की सूचना पर ग्राम भटचौरा में सुरेश पटेल द्वारा अवैध शराब रखने की सूचना पर रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से 6.30 लीटर देशी मसाला एवम अंग्रेजी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
इस कार्यवाही में Si ओमप्रकाश कुर्रे, ASI सहेत्तर कुर्रे, आर प्रशांत महिलांगे,दिनेश लहरे, हरिशंकर चंद्र महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा.
Shikhar express news Youtube