40 पौवा देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार कुल 7.200 लीटर कीमती 3600 रूपये किया जप्त
मस्तूरी–विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मस्तुरी द्वारा अवैध शराब ब्रिकी पर अकुश लगाने हेतु पतासाजी की जा रही थी कि आज पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति लावर से है जो काला कलर के पिट्ठू बैग में अपने पास अवैध रूप से देसी शराब रखकर नहर की ओर से पैदल लावर जा रहा है सूचना पर नहरपार मस्तुरी पहुँचकर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी रोशन बघेल पिता धनश्याम बघेल उम्र 32 साल निवासी लावर के कब्जे से 07.200 लीटर देशी प्लेन शराब को अवैध रूप से बिक्री करने के नियत से रखा मिला उक्त आरोपी के आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आब एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 07.11.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक सईद अख्तर, प्रधान आरक्षक विजय दीप त्रिपाठी आरक्षक , राकेश भारद्वाज , संजय बंजारे ,का विशेष योगदान रहा।