बिलासपुर

दीगर राज्य से आकर गाड़ी को चोरी करने वाले को हिरी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार दो आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

बिलासपुर _मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मृत्युंजय सिंह पिता प्रेमप्रकाश सिंह उम्र 32 साल साकिन झलफा थाना हिरीं जिला बिलासपुर छ.ग. द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि उसकी ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 व्ही 1748 जो कि राज भोजनालय के पीछे यार्ड पेण्डीडीह में खड़ी थी का जीपीएस तोड़कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है सूचना मिलने पर टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी तभी पता चला कि चोरी गई ट्रेलर रायगढ़ जिन्दल पॉवर प्लॉट पार्किंग यार्ड में दिखी है सूचना पर पुलिस टीम को रवाना किया गया जो रायगढ़ जाकर घेराबंदी कर आरोपी खुर्शीद अंसारी एवं नेजाम असांरी को पकड़े आरोपी नेजाम अंसारी ने अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि वह तीन साल तक ट्रेलर गाड़ी चलाता था विगत 01 माह पूर्व गाड़ी चलाना छोड दिया तथा अपने गांव पेन्डिली थाना मेराल जिला गढ़वा झारखण्ड में अपने साथी खुर्शीद अंसारी के साथ चोरी का प्लान बनाकर दिनांक 12.11.2024 को यहां आया एवं मौका पाकर की ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 व्ही 1748 के जीपीएस सिस्टम एवं लॉक को अपने साथ लाये पेचकश से तोड़कर दिनांक 13.11.2024 के रात्रि 01:15 बजे ले गया जो रायगढ़ में पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी खुर्शीद अंसारी एवं नेजाम अंसारी के संयुक्त कब्जे से ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 व्ही 1748 कीमती 2500000/-रूपये एवं जीपीएस एवं टूटा हुआ लॉक तथा पेचकश जप्त कर आरोपी 1. खुर्शीद अंसारी पिता रोस्तम अंसारी उम्र 25 साल, 2. नेजाम अंसारी पिता इशु अंसारी उम्र 23 साल साकिनान पेन्डिली थाना मेराल जिला गढ़वा झारखण्ड को विधिवत दिनांक 14.11.2024 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में योगदानः निरीक्षक किशोर केंवट, उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिवाकर सिंह, सहायक उप निरीक्षक बी. एस. राजपूत, प्र०आर० 846 संतोष यादव, आरक्षक 1383 जितेन्द्र जगत का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!