भाटापारा

शिवरतन शर्मा के प्रयास से भाटापारा को 22करोड़ 07 लाख 96 हजार की सौगात मिली…..

शिवरतन शर्मा की पहल पर भाटापारा को मिली रेलवे ब्रिज की सौगात, करोड़ों की लागत से होगा निर्माण कार्य

भाटापारा- छत्तीसगढ़ में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के प्रगतिशील सोच के साथ भाटापारा में सौगातों का क्रम निरंतर चल रहा है, इसी कड़ी में भाटापारा को केंद्रीय सड़क निधि योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के बजट में 22 करोड़ 07 लाख 96 हजार की सौगात मिली है.आम नागरिकों एवं राहगीरों को बाधा रहित यातायात के लिए हरी झंडी मिल चुकी है.लंबे समय से चर्चा में बने रेल्वे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे और बाधाएं भी उत्पन्न हो रही थीं लेकिन शिवरतन शर्मा के प्रयासों से अब सभी बाधाएं दूर हो गई हैं.
तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद संबंधित विभाग शीघ्र ही कार्य करने की योजना पर कार्य कर रहा है. शिवरतन शर्मा के प्रयास से भाटापारा स्टेशन एलसी नम्बर 385 खोखली-धौराभाठा मार्ग फाटक है. इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के बाद जहां एक ओर नगर से होकर सुहेला मार्ग की ओर जाने वाले यात्रियों को सुगमता होगी. वही दूसरी ओर माँ सर्वेश्वरी आश्रम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी साथ ही बाई पास होकर गुजारने वाले भारी वाहनों को घण्टो जाम से भी राहत मिलेगी जिसे उद्योगों को भी लाभ प्राप्त होगा..इससे पूर्व भी शिवरतन शर्मा के प्रयासों से एक ओवर ब्रिज दो अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य करवाया जा चुका है जिसका सीधा लाभ जनता को प्राप्त हो रहा है.।
उक्त स्वीकृति पर उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने कहा की ब्रिज सेतु निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी तथा खोखली धौराभाठा क्रॉसिंग पर यातायात जाम और शहर के बीच से गुजरने वाले भारी वाहनों से संभावित दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। उनका कहना था कि आमजन के लिए गंतव्य स्थान तक पहुंचने की राह आसान होगी और समय बचेगा। शिवरतन शर्मा ने कहा कि उद्योगों की स्थिति सुदृढ़ होगी, जिससे क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी। उक्त स्वीकृति के लिए शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित समूचे मंत्रीमंडल एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. इस स्वीकृति के लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त भाटापारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियो ने उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!