जांजगीर चांपा/अकलतरा

नरियरवासी भारी वाहनों के ओवरस्पीड एवं ओवरलोड गाड़ियों से परेशान है – एचएमएस यूनियन

जांजगीर चम्पा नरियरा। अकलतरा तरौद बनाहील एवं नरियरा क्षेत्र के आम रहवासी से लेकर राहगीर, श्रमिक एवं छात्र छात्राएं भारी वाहनों के ओवरस्पीड एवं ओवरलोड परिवहन से हलाकान हो चुके है, 1 हफ्ते पूर्व छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) ने कलेक्टर जनदर्शन में जिला प्रशासन को विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र सौंपा था, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक से भी मिल कर उक्त समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया था।

इस सबंध में एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने जानकारी दिया है कि 9 दिसम्बर को हमारे संघ के द्वारा सड़को के गड्ढे, धूल डस्ट सहित राखड़ एवं कोयला गाड़ियों के ओवरलोड परिवहन सहित नगर पंचायत नरियरा में भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने का मांग पत्र सौपे थे, भारी वाहनों के इस तरह से सड़कों पर अनियंत्रित तरीके से गुजरने से गंभीर दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ रही है,

परिवहन विभाग को इस पर तुरंत कार्यवाही करना चाहिए,किन्तु 1 सप्ताह गुजर जाने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नही हो सका है, जिससे नगरवासियों के साथ ही श्रमिक संघ में रोष पनप रहा है, यदि हालात में जल्द ही सुधार नही होंगे तो जल्द ही उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!