अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 04 आरोपीयो के कब्जे से अलग – अलग कुल 525 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।
बिलासपुर कोटा–मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना स्तर महीना शराब बेचने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा सुदनपारा कोटा में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहां 525 लीटर कच्ची महुआ शराब व लहान मिला है। मौके पर पुलिस ने जप्त लहान व महुआ शराब को नष्ट कर दिया है जिसके बाद ग्रामीणों को पकड़कर थाना लाया गया जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है अलग- अलग जगह से पकड़े गए ग्रामीण–
01 संदीप नेताम पिता शांतनु उम्र 23 वर्ष पता सुदनपारा कोटा के कब्जे से 150 लीटर कच्ची महुआ शराब,
02 आरोपी विक्रम मरावी पिता विनोद उम्र 20 वर्ष पता सूदन पारा को के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब,
03 आरोपिया श्रीमती जमीला नेताम पति नवल नेताम उम्र 27 वर्ष पता सूदन पारा कोटा के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब,
04 श्रीमति पन्ना बाई नेताम पति दिलीप नेताम उम्र 40 वर्ष पता सूदन पारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 135 लीटर
कुल 525 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 55,000 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही की गई है। इस दौरान शराब बनाने हेतू प्लास्टिक के डिब्बो में छुपाकर रखे गए करीब 500- 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह, उ.नि मीना सिंह ठाकुर, सउनि. एन.आर.साहू, हेमंत पाटले, प्रा.आ रविन्द्र मिश्रा, सनत पटेल,प्रेम प्रकाश कुर्रे आर. भोप साहू , संतोष श्रीवास, अजय सोनी, सोमेश्वर साहू ,जलेश्वर साहू, अखिलेश पारकर, विनोद केवट,महिला आरक्षक दिपिका लोनिया का योगदान रहा।