रिपोर्ट के महज 24 घंटों के भीतर नाबालिक बालिका सहित आरोपी गिरफ्तार।
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि लड़की के परिजन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की शाम करीब 05/06 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसकी खाफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रही है, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपहरण कर ले गया है, जिसकी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 03.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि अपहृत बालिका एक व्यक्ति के साथ है। थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर अपहृत बालिका को संज्ञान में ले कर पूछताछ करने पर बताई कि रामशरण धुरी के साथ इंस्टाग्राम से जान पहचान हुआ था, जिससे मोबाईल से बातचीत होती थी, कि दिनांक 01.01.2025 को मिलने के लिए अपने घर बुलाया और शादी करने का प्रलोभन देकर अपने घर में ही दो बार शारीरिक संबंध बनाया है, पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी जाकर आरोपी रामशरण धुरी को पकड़ा गया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।