पचपेड़ी क्षेत्र में संचालित अवैध कच्ची महूवा शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पचपेड़ी–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना प्रभारी पचपेड़ी उपनिरीक्षक श्रवण कुमार टंडन द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु आज रवाना हुआ था, दौरान पेट्रोलिंग में सूचना मिला कि अमित कुमार मनहर तथा उमेश कुमार मनहर दोनों निवासी बोड़सरा थाना चकरभाठा अवैध रूप से कच्ची महूवा शराब को ओखर नाला थाना पचपेड़ी के पास में खपा रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपियों के कब्जे से विधिवत् 105.00 लीटर कच्ची महूवा शराब तथा बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GU 1350 को जप्त कर आरोपियो अमित कुमार मनहर पिता शिवकुमार मनहर उम्र 19 वर्ष साकिन बोड़सरा थाना चकरभाठा तथा उमेश मनहर पिता धनीराम मनहर उम्र 19 वर्ष शकीरा बोड़सरा थाना चकरभाठा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में दिनांक 09.1.25 को समक्ष पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे आरक्षक छत्रपाल, विद्यासागर खटकर, रोशन खांडेकर अरविंद अनंत का विशेष योगदान रहा।