प्रेस क्लब कार्यालय भाटापारा मे एसपी विजय अग्रवाल ने पत्रकारों से मुलाकात की…..
सड़क दुर्घटना व बढती नशाखोरी पर अंकुश लगाने पुलिस तत्पर – एस पी विजय अग्रवाल
भाटापारा। छत्तीसगढ राज्य मे बलौदाबाजार – भाटापारा जिला मे सड़क दुर्घटना व नशाखोरी की बढती सर्वाधिक प्रवृत्ति एवं प्रकरण पुलिस के लिये चुनौती पूर्ण कार्य बना हुआ है जिस पर हर संभव प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और नशा खोरी पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन का पहला लक्ष्य है। उक्ताशय के विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भाटापारा के पत्रकारो से भाटापारा प्रेस क्लब के भवन में रूबरू होते हुये कहीं उन्होने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आम नागरिको एवं सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता व चुनौती के बारे मे जागरूकता से बताते हुये पुलिस विभिन्न बिंन्दुओं पर कार्य कर रहीं है। अग्रवाल ने कहा कि जिला मे सर्वाधिक सड़क दुर्घटना के प्रकरण सामने आ रहे है जिन्हे रोकना चुनौतीपूर्ण कार्य है पुलिस के साथ साथ जनसहयोग से सड़क दुर्घटना को रोकने सामुहिक प्रयास पर अग्रवाल ने जोर दिया। एसएसपी ने यह भी कहा कि बलौदाबाजार – भाटापारा जिला मे बढती नशाखोरी चिंता का विषय है यहां पर हर प्रकार के अवैध शराब व सभी किस्म के अवैध शराब तस्करी के बढते प्रकरण पर चिंता प्रकट करते हुये उन्होने इसके रोकथाम पर बल दिया। विजय अग्रवाल ने कहा कि बढती नशाखोरी चिंता का विषय है सड़क दुर्घटना के अधिकांश प्रकरणो पर विवेचना के उपरांत यह बात उभरकर सामने आई है कि अधिकतर दुपहिया वाहन चालक नशे की हालत मे वाहन चलाते पाये गये है वहीं दुपहिया वाहन एवं बडे वाहनो के बीच भिडंत के प्रकरण मे भी दोनो वाहन चालक नशे की हालत मे पाये गये है। अग्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनायें हमारी एक छोटी से भूल से होती है और दुर्घटना मे जिस व्यक्ति की मौत होती है उसका परिवार बिखर जाता है दुर्घटना मे यदि कोई पुलिस का सिपाही मददगार बनकर चुनौती पूर्ण कार्य करते हुये सामने आता है तो उसका हौसला अफजाई करना चाहिये उन्होने जिले मे अवैध शराब के कारोबार व सड़क दुर्घटना रोकने की दिशा मे ठोस कार्यक्रम बनाकर पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी रोकथाम के दिशा मे किये जा रहे प्रयासो की जानकारी दी। विजय अग्रवाल ने कहा कि भाटापारा जिले के सबसे बड़ा नगर है यहां पर व्यावसायिक गतिविधियां भी बहुत अधिक है। भाटापारा के प्रति मेरा विशेष लगाव भी है क्योंकि यह अपने आप में बड़ा शहर है। मेरी इच्छा भाटापारा में तीन माह पहले आकर पत्रकारों से मिलने की थी किंतु व्यस्तता के चलते नहीं आ पाया आज आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि भाटापारा के पत्रकारों के बीच आकर उन्हें काफी अच्छा लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार पुलिस की कमियां जरूर उजागर करें साथ ही अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी करें तभी अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है।उसके पहले प्रेस क्लब भवन मे एसएसपी विजय अग्रवाल का स्वागत संतोष अग्रवाल, संजीव तिवारी,सत्यनारायण पटेल, प्रशांत वर्मा सहित अन्य लोगों ने किया। कार्यक्रम समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को प्रेस क्लब भाटापारा की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर राजीव तिवारी,गुरमित गुम्बर, नरसिंह यादव, राजकुमार मल,राजेश शर्मा,विनोद शर्मा,राजेश यादव,संतोष साव,कोमल शर्मा,अजय यादव,आयशा खान,सरिता ध्रुव,शत्रुघन लाल साहू, जुगल किशोर तिवारी, राज केदार गुप्ता, शत्रुध्न सोनवानी,हारुन रजा,,तुलसी जायसवाल व अमृतलाल साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम मे नगर निरीक्षक परिवेश तिवारी, हेमंत पटेल व पुलिस के अन्य कर्मी मौजूद थे। एसएसपी को भाटापारा के यातायात के संबंध मे ज्ञापन दिया गया जिस पर उन्होने यातायात प्रभारी हेमंत पटेल को व्यवस्था मे आवश्यक सुधार लाने कार्यवाही के निर्देश दिये।