लापता इंसान की सूचना देने वाले को मिले ग उचित इनाम
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू।
जांजगीर-चांपा
छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत गुम इंसान की सूचना थाने में दर्ज कराई गई है जिसकी विवरण इस प्रकार से है।
नाम किरण कश्यप पिता भागीरथी कश्यप उम्र 22 साल साकिन खपरी स्कूल पारा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ निवासी है।
यह 14 जनवरी से घर से बिना बताए लापता हो गई है ऊंचाई 5 फीट रंग सांवली लाल रंग की सलवार पहनी हुई है एवं पढ़ी-लिखी हुई है बाल का रंग काला है 12वीं कक्षा तक पढ़ी है
।
जिस किसी इंसान को मिले वह निम्न नंबर पर सूचना देने 6267 78 9959 दूसरी नंबर है 94 7 9 19 3 126 और सूचना दी जा सकती है।
गुम इंसान की अपराध पंजीबद्ध की गई है अपराध क्रमांक 05/2025 दिनांक 16/1/2025।
थाने में सूचना देने वाले का इंसान का नाम है भागीरथी कश्यप पिता स्वर्गीय भीखु कश्यप उम्र 43 साल ग्राम खपरी स्कूल पारा थाना मुलमुला जिला जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के द्वारा सूचना दी गई है।
इसके अलावा राकेश कुमार साहू ब्यूरो चीफ जांजगीर चांपा मोबाइल नंबर 881582 78 74 पर सूचना दी जा सकती है गुम इंसान के बारे में मिलने पर।