
ग्राम बेल्हा के युवा सतनाम सेना ने मनाया गुरुघासी दास जी की जयंती तेवहार
शिखर एक्सप्रेस न्यूज
मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम बेल्हा में युवा सतनाम सेना के अध्यक्ष दीपनारायण कोसले के अगवाई में हुआ गुरु घासीदास जी की जयंती 17 दिसंबर को श्याम कुटेलिहा का कार्यक्रम रखा गया था। 18 दिसंबर को जैतखाम में ध्वजा रोहण किया गाय। ग्रामवासी बेल्हा सहित बच्चे,युवा,महिलाए,बुजुर्ग सहित आसपास के लोग सामिल होते है। चौका आरती के बाद पंथी कार्यक्रम होता है। जिसे देखने के लिए आस पास के समस्त ग्रामवासी आए हुए थे, आप को बता दे की यह कार्यक्रम दो दिन तक चला है। यहां हर वर्ष गुरु घासीदास जी की जैनती रंगारंग कार्यक्रम मनाया जाता है।
अध्यक्ष दीपनारायण कोसले ने बताया की
गुरूघासीदास जी की जन्म दिन को तेवहार के रूप में मनाते है। गुरुघासी दस जी ने समाज में चल रहे छुवा छूट, उच्च नीच,जाति भेदभाव जैसे अनेकों बुराइयों को खत्म किया है। मानव मानव एक समान का संदेश दिए है, व पूरे मानव समाज को सुधारने का काम किया है। जिनकी प्रतिमा जैतखाम में ध्वजा रोहन कर ग्राम बेल्हा में भव्य आरती युवा सतनाम सेना द्वारा हर सोमवार को किया जाता है। इसी कड़ी में आज बेल्हा में रंगाराग पंथी कार्यक्रम हुआ है।
संयोजक–दीप नारायण अनुज सजीवन दरिया जोगेदर भागीरथी अजय अनिल नीलकमल शशिकांत विश्व दरिया गोलू बंजारे बुद्धेलाल सतनाम सेना व समस्त ग्रामवासी ।