
*शकुन्तला साहू संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विधायक कसडोल ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में 5 करोड़ 37 लाख रु की भूमिपूजन किये ।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- संसदीय सचिव संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कसडोल विधानसभा में ग्राम पंचायत अहिल्दा 1 करोड़ 80 लखरू ,ग्राम पंचायत डोंगरा 1करोड़ 77 लाख रु एवं ग्राम पंचायत बगबूड़ा 1 करोड़ 80 लाख रु की जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार की भूमिपूजन कार्यक्रम सम्मान हुवी। सरकार के विभिन्न योजनाओं को बताएं छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है लोगों की आर्थिक विकास के साथ-साथ उन्नति हो रही है हमारी सरकार जैसे ही बनी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ लेते हैं किसानों से किया गया वादा को पूरा कर 2 घंटे के भीतर ही किसानों की कर्ज को माफ की है । साथ ही किसानों अन्नदाता के धान को ₹2500 प्रति क्विंटल में खरीदी कर रही है ,छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां किसानों को उनकी उपज की सही दाम मिल रहा है । हमारी सरकार मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत गांव में स्थित पहुंच विभिन्न शासकीय संस्थाओं जैसे स्कूल आंगनबाड़ी भवन , हॉस्पिटल , राशन दुकान , धान खरीदी केंद्र तक सुगमता से आवागमन के लिए उन्हें पक्की सड़कों से जोड़ रहे है , छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम वन गमन पथ के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का विकास कर रही है राम वन गमन पथ के कसडोल विधानसभा के लव कुश की जन्म स्थिति तुरतुरिया को भी विकास की कड़ी में जोड़ा है , भगवान श्री राम के नौनिहाल चंदखुरी को विकसित की है । हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के आधार के तहत कक्षा बारहवीं तक के निशुल्क शिक्षा पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था सभी छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा रही है , साथ ही हमारी सरकार नवोदय विद्यालय की तर्ज पर उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू की है । जिसमें गांव के बच्चों का इंग्लिश मीडियम का पढ़ाई निशुल्क दिया जा रहा है , हमारी सरकार राजीव गांधी किसान मितान योजना के अंतर्गत धान की अंतर राशि को चार किस्त में उपलब्ध करा रही है । साथ ही सुराजी गांव योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में जल संरक्षण पशु संवर्धन मृदा स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधन के लिए इसके माध्यम से नरवा गरवा घुरवा बारी संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य कर रही है । साथ ही गोधन या योजना अंतर्गत पशु पालकों से दो रुपए किलो की दर से गौठानो में गोबर खरीदी की जा रही है , इस योजना से ग्रामीणों किसानों एवं पशुपालकों को सीधे आर्थिक लाभ होने के साथ ही कई और फायदे हो रहे हैं । गोधन योजना से खुले में पशु चराई एवं फसलों को चराई की वजह से होने वाले नुकसान पर रोग लग रही है ।किसान दोहरी फसल ले सकेंगे इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार की जा रही है । जिससे खेतों में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा वर्मी कंपोस्ट के उपयोग से रासायनिक खादों पर निर्भरता तथा खेती की लागत में कमी आएगी कंपोस्ट का बनाने का कार्य महिला स्व सहायता समूह को दिया गया है, जिनसे हमारी समूह की बहने कार्य कर अपना आर्थिक मुनाफा पा रही हैं । कृषि प्रयोजन के अंतर्गत जलकर पानी भरना किसानों की बकाया राशि को भी माफ की है रोक लगी इस डायवर्सन मैं पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति 260 करोड़ रु की दी है जिससे हमारे कसडोल विधानसभा के विभिन्न गांवों को सिंचाई का लाभ मिलेगा ,ग्राम पंचायत गोंगरा में गली कंक्रीटीकरण के लिए 5 लाख की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ,जिला कांग्रेस महामंत्री देवीलाल बार्वे, ब्लॉक महामंत्री नरेन्द्र वर्मा , प्रताप डहरिया,टेकराम साहू,कलीराम पटेल , सतीष पांडे ,मनोज पांडे ,कुशल ढीढ़ी,रूपचंद मनहरे, जनपद सदस्य इंद्राणी वर्मा ,ओमप्रकाश प्रभुवा ,युवा नेता अजय बार्वे, रामेश्वर साहू ,देवा पटेल ,त्रिभुवन वर्मा , कलीमुल्ला अंसारी ,ग्राम अहिल्दा से सरपंच संतोषी साहू , पोश कुमार साहू , रामनारायण साहू , रामप्रसाद साहू , मनहरण साहू , साधे लाल पटेल, परमानंद वर्मा, भुनेश्वरी बाई साहू , ललिता साहू, संतोष कुमार साहू ,मुरली साहू गोलू वर्मा घनश्याम साहू, ग्राम डोंगरा से सरपंच मनोज टंडन , उपसरपंच शिव कुमार वर्मा ,कांग्रेस कार्यकर्ता दुर्गा मानिकपुरी, तेजराम वर्मा ,पतराम निर्मलकर , राम वर्मा ,दिनेश्वर वर्मा ,नंदन वर्मा ,रितु वर्मा ,देवनारायण वर्मा , भूपेंद्र वैष्णव ,मायाराम वर्मा ,रतन निर्मलकर ,हितेश वर्मा ,भूपेंद्र वैष्णव शंकर वर्मा ग्राम बगबूडा से सरपंच शिवप्रसाद पैकरा ,कांग्रेस कार्यकर्ता दिल हरण साहू ,बसंत गायकवाड ,प्रेम लाल लाह , बुद्धि लाल गायकवाड , रामेश्वर वर्मा ,सुरेश गायकवाड ,विनोद वर्मा ,संतोष वर्मा , मनोज मीरी ,महेंद्र वर्मा , धनाराम वर्मा , हीरामोती ध्रुव , चंद्रकली ध्रुव , गंगाराम कोसले एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।