
*सीएम ने धरमजयगढ़ वनविभाग परिसर विश्राम गृह में किया प्रेसवार्ता*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़ में सीएम भुपेश बघेल ने भेंटवार्ता कार्यक्रम के बाद वनविभाग परिसर के विश्राम गृह में प्रेसवार्ता किये। प्रेसवार्ता में सीएम द्वारा धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नये विकास कार्य को लेकर उन्होंने बताया कि सिसरिंगा में नये बिजली सबस्टेशन का स्थापना।
खरसिया व छाल के बीच मांडनदी में जल्द ही पुल का निर्माण किया जायेगा।
खरसिया से धरमजयगढ़ और घरघोडा़ मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा,कापु को उपतहसील को तहसील बनाया जायेगा। साथ ही ओंगना में सड़क को जल्द ही डामरीकरण किया जायेगा।
धरमजयगढ़ में 100 सीटर कन्या छात्रावास निर्माण होगा। धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में जल्द ही उन्नयन कर रोग विशेषज्ञ गायकनोलोजिक्स का पदस्थापन किया जायेगा। सीएम ने कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया। प्रेसवार्ता में जिलें के एवं स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे।