बिलासपुर
52 पत्ती ताश, के साथ जुआरी गिरफ्तार नगदी रकम 8100 रू. किया गया जप्त।
बिलासपुर/बिल्हा– मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जुआ सत्ता खेलने वाले जुआरियों पर पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही थाना प्रभारी बिल्हा द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर देव किरारी खार मे घेराबंदी कर 04 आरोपियो के कब्जे से 52 पत्ती ताश बोरी फट्टी एवं नगदी रकम 8,100 रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है। आगे भी अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही जारी रहेगी।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उप निरीक्षक शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा, आरक्षक संतोष मरकाम, मौसम साहू, सतीश साहू एवं ज्वाला सिंह सोनी की अहम भूमिका रही।
Shikhar express news Youtube