बिलासपुर
बिलासपुर पहले दिन एक भी नामांकन जमा नहीं हुए
बिलासपुर, 22 जनवरी,25/अधिसूचना जारी होने के साथ नगरी निकायों में नाम निर्देशन पत्र लेने का काम आज से शुरू हो गया। पहले दिन आज एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुए। अलबत्ता 29 लोगों ने विभिन्न वार्डों में पार्षद पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र इशू कराए हैं।
Shikhar express news Youtube