बिलासपुर
कबाड़ी के कब्जे से चोरी की सामान पुराने वाहन का स्पेयर पार्ट्स वजनी करीबन 550 kg कीमती 15400₹ किया जप्त
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम परसदा में बबलू उर्फ जसमुद्दीन खान के कबाड़ दुकान में आज रेड कार्यवाही कर उसके कब्जे से पुराने वाहन के स्पेयर पार्ट्स वजनी करीब550 kg कीमती15400₹ को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है, तथा अनावेदक के विरुद्ध प्रतिबन्धक कार्यवाही पृथक से किया गया है इस कार्यवाही में ASI जीवन जायसवाल, प्र.आर. अमर चंद्रा, आर रामकुमार बघेल का विशेष योगदान रहा.
Shikhar express news Youtube