
बिलासपुर
परसदा में लोक सुनवाई 24 दिसंबर को
बिलासपुर,मेसर्स अरपा कोल बेनिफिकेशन एण्ड एनर्जी एलएलपी द्वारा मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम भिलाई एवं रवालि में प्रस्तावित ग्रीनफिल्ड वेट टाइप कोल वॉशरी प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन हैवी मीडिया साईक्लोन टेक्नोलॉजी 2.6 एमटीपीए को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 24 दिसंबर 2024 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत परसदा (किसान) क्रिकेट मैदान में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी।
Shikhar express news Youtube