
कलेक्टर से ब्राह्मण समाज क़े प्रतिनिधियों ने क़ी मुलाक़ात…..
सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने एवं विकासमूलक गतिविधियों में सकारात्मक सहयोग क़ी अपेक्षा
बलौदाबाजार जिले क़े ब्राह्मण समाज क़े पदाधिकारियों ने कलेक्टर दीपक सोनी से सौजन्य मुलाक़ात क़ी। उन्होंने गुलदस्ता देकर श्री सोनी का अभिनन्दन किया।पदाधिकारियों ने जिले में समाज क़ी इतिहास एवं सामजिकजनो क़े योगदान को रेखांकित करते हुए आगे भी जिले में विकास एवं भाईचारा कायम रखने में प्रतिबद्धता दोहराई। कलेक्टर सोनी ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने एवं विकासमूलक गतिविधियों में सकारात्मक सहयोग क़ी अपेक्षा क़ी।
कलेक्टर सोनी ने कहा कि जिले में विकास क़ी प्रचुर संभावनाएं हैं।इन सम्भावनाओं को धरातल पर उतारने क़े लिए सबको मिलकर काम करना होगा। इसीप्रकार शासन क़ी योजनाओं क़ी जानकारी पात्र हितग्राही तक पहुँचाने में भी समाज क़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव सकारात्मक सुझाव क़ी अपेक्षा करता है तथा किसी भी समस्या का नियमानुसार निराकरण करने प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सर्व ब्रह्मण समाज क़े जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रसन्न तिवारी,सचिव सुशील तिवारी,सह सचिव नरेन्द्र शुक्ला,राजकुमर सहित अन्य सामजिकजन उपस्थित थे।