
भाटापारा
उत्साह के साथ मनाई गई ईद:मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआ
भाटापारा–में ईद का त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। सुबह से ही ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज का सिलसिला शुरू हो गया। ईमाम ने नमाज से पहले अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों को अल्लाह के बताए रास्ते पर चलना चाहिए उन्होंने कहा कि इस्लाम मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देता है।
नमाज के बाद नमाजियों ने मुल्क और कौम की सलामती के लिए दुआएं कीं फिर सलातो सलाम पढ़ा उसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

ईद के दिन लोग एक-दूसरे के घर जाकर बधाई देते रहे। बच्चों को ईदी के रूप में उपहार दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था मे मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
Shikhar express news Youtube