
धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने किया घरघोड़ा थाना का निरीक्षण…..
रायगढ़ जिला धरमजयगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़:-एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ अनुविभाग में पुलिस बड़ी सक्रियता के साथ काम कर रही है। कापु क्षेत्र में हत्या की वारदात हो या लैलूंगा में अधजली लाश की जैसे घटनाओं का निराकरण करने में सफलता हासिल किया है। आज घरघोड़ा थाना के कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे जिसमे 2 दिन पूर्व हुई घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में हुए घटना 112 के इवेंट पर गए, पुलिस कर्मियों के ऊपर हमले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर रिमाइंड पर भेजने में सफलता मिली है । वही चोटिगुड़ा में हुई घटना पर सीख लेते हुए आगे सतर्क रहने को निर्देशित किए। घरघोड़ा क्षेत्र में कोयला चोरी के लिए कई अघोषित खदाने है, जहां से कुछ तथाकथित माफियाओ के द्वारा चोरी के काम को अंजाम दिया जाता रहा है। यहाँ तक निजी खदानों के साथ सरकारी खदानों में भी कोयला चोरी होने की खबरे प्रकाशित होती रहती है। जिस पर कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया है।