लवन

छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम में बैठक संपन्न हुआ।

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन :- दिनांक 04.08.2022 को प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किया । अक्टूबर2022 में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना तय हुआ

। सभी पदाधिकारी अपने अपने स्तर पर संगठन विस्तार करने का संकल्प लेने पर सहमति बनी । रिक्त प्रदेश सचिव का कार्यवाहक सचिव उदेप्रकाश भारती के स्थान पर उत्तम टंडन को प्रदेश सचिव एवं रामकरेश जोशी को कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाया गया । लाखन सिंह टंडन धरमपुरा ( कवर्धा ) निवासी ने अपने पिता स्व. दुकलहा टंडन की मृत्यु 24.08.2022 होने पर मृत्यु भोज का बहिष्कार कर समाज को पुरानी रूढ़िवादी परंपरा का त्याग कर समाज को नई दिशा देने वाला छत्तीसगढ़ का प्रथम व्यक्ति बना । लाखनसिंह टंडन को इस सराहनीय कार्य के लिए संगठन दुवारा श्रीफल व शाल भेंट कर पुष्प हार से सम्मानित किया । बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों में संरक्षक प्रोफेसर एवं राजमहन्त आदरणीय ब्रम्हानंद मार्कण्डेय प्रदेश अध्यक्ष मुख्य इकाई पी.डी.जहरीले अन्य प्रकोष्ठ युवा खेलावन घृतलहरे विधि गुहतराम महेश्वरी संस्कृति प्रितलाल कुर्रे उपाध्यक्ष संतोष कुर्रे अश्वनी लहरे अन्य होलीराम बंजारे जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारी सदस्य कुमार डिसूज़ा देवेंद्र गहरवार तोमर सिंह डांडे ओमप्रकाश कुर्रे मनीष आडिल गोविद बंजारे कलावती लहरे, ममता मिरी उदेप्रकाश भारती रामाधार जाटवर उत्तम टंडन रामकरेश जोशी मनोज कुमार टंडन लाखन सिंह टंडन सुग्रीव टंडन अमोल काटले अंशु सोनवानी तरुण मार्कण्डेय किशोर नवरंगे प्रेमनप्रसाद घृतलहरे प्रदेश मीडिया प्रभारी उज्जैन जाटवर रामगोपाल भार्गव सभी सतनामी समाज उपस्थित राहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!