*हत्या का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में*
*चाकु व डण्डा से मारकर किया था हत्या*
*आरोपी घटना के बाद से ही फरार था*
*कोतवाली पुलिस के द्वारा टीम बनाकर आरोपी को पकड़ा गया*
*जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एसडीओपी सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध क्रमांक 735/2022 धारा 302 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।*
*नाम आरोपी* – *संतू दिवाकर पिता बिसाहू दिवाकर उम्र 40 वर्ष साकिन करमनडीह थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा*।
*मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संजय टण्डन S/O परस राम टण्डन उम्र 30 वर्ष सा. करमनडीह थाना कोतवाली बलौदाबाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/9/22 को दोपहर 12:00 बजे प्रार्थी की पत्नी श्रीमती चमेली टण्डन अपने बच्चों के साथ नहाने के लिए जनक क्रेशर खदान गए थे दोपहर 12:30 बजे लगभग प्रार्थी का बेटा आकर बताया कि मां को संतू दिवाकर खदान में मार रहे है तब मृतिका का पति भागते हुये देखने आया तो देखा प्रार्थी की पत्नी चमेली टण्डन खदान की पचरी में चित हालत में पडी थी गला धारदार किसी हथियार से चोट के निशान थे खून बहा था मौत हो गयी थी आरोपी संतू दिवाकर प्रार्थी की पत्नी के पीछे पडा था पत्नी के साथ गलत -गलत बाते करता था जिस बात को प्रार्थी की पत्नी चमेली टण्डन पति को बतायी थी तब प्रार्थी ने संतू दिवाकर को प्रार्थी की पत्नी से बात करने और पीछा करने से मना किया था । इसी बात को अपने पति को बतायी थी घटना को मारपीट करते समय प्रार्थी के कई लोग देखे है मृतिका के शव का पंचनामा किया गया घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है,घटना घटित का आरोपी भाग गया था खदान और खेत में छिपा था पुलिस मुखबिर लगाई थी घेराबंदी के दौरान खेत में पकड़ा गया उसके बाद विवेचना दौरान आरोपी संतू दिवाकर पिता बिसाहू दिवाकर उम्र 40 वर्ष साकिन करमनडीह जिला बलौदाबाजार को पुछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया मृतिका का शव का पोस्ट मार्डम कराया गया है,आरोपी को पूछताछ में अपराध घटित करना स्वीकार करने पर मेमोरेण्डम कथन गवाहो के समक्ष लेख कर घटना में प्रयुक्त एक चाकु एवं डण्डा जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 09/09/2022 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया*