*धरमजयगढ़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने ली छाल क्षेत्र के समस्त शिक्षकों से समीक्षा बैठक*
रायगढ़ जिला धरमजयगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़ :– धरमजयगढ़ विकासखण्ड के छाल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ एस.आर. सिदार ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छाल में संकुल केन्द्र छाल, बोजिया, पुसल्दा, चन्द्रशेखरपुर व कटाईपाली सी के सभी प्राचार्य एवं प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठकों की समीक्षा बैठक ली जिसमें शासन द्वारा शिक्षा विभाग मे संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण, सायकल वितरण और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि समस्त शालेय गतिविधियों को शासन के निर्देशानुसार ठीक कर लें और शालेय परिसर को साफ सफाई कराकर बच्चों को गुणवत्ता युक्त मध्याह्न भोजन देना सुनिश्चित करें बैठक मे क्षेत्र अंतर्गत के सभी स्कूलों के शिक्षक एवं संकुल समन्वयक उपस्थिति रही।