![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220908-WA0139-631x470.jpg)
*धरमजयगढ़ के शासकीय महाविद्यालय में हुआ विशेष शिविर का आयोजन*
रायगढ़ जिला धरमजयगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़ :– शासकीय कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय धरमजयगढ़ में स्वीप प्लान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में किया गया।
जी व्याख्याता कृष्णा विश्वा धरमजयगढ़ डाइट से मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित हुए, जिन्होंने छात्र- छात्राओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने से संबंधित कई महत्वपूर्ण तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वीप प्लान प्रभारी डॉ. विनोद कुमार साहू के द्वारा छात्रों को जागरूक रहने और निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने नाम जुड़वाने की पहल की गई, इसी तरह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निरंजन कुजूर के द्वारा बताया गया कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है अतः जागरूक मतदाता की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है।
उक्त कार्यक्रम में प्रो. आर. एस. बिंझवार, प्रो. श्रीमती मार्ग्रेट कुजूर प्रो. अक्षय सिदार प्रो.पूजा साव, प्रो संगीता तिर्की,प्रो राजेश बंजारे प्रो. दीन दयाल सिंह, प्रो.नवेद सिद्धकी प्रो. मनोज कुमार पटेल, छात्र-छात्राओं में कैंपस एम्बेसडर निशा सारथी, देविका, खुशबू पटेल, अर्चना एक्का, विष्णु मंडल, विद्युत मंडल, रिंकी बसोड, नेहा ठेठवार संजना दास,आदि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।