
*गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल आज गुरुद्वारा तेलासीपुरीधाम,जिला बलौदाबाजार भाटापारा में आयोजित गुरुदर्शन एवं संत समागम मेला में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव , भंडारपुरी धाम के धर्मगुरु द्वारिका दास साहेब, गुरुद्वारा तेलासीपुरी धाम के सर्वोच्च गुरु आसमदास गुरुगद्दीनशीन विशेष रूप विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि ग्राम गिरौदपुरी, बलौदाबाजार जिला में पिता महंगुदास एवं माता अमरौतिन के यहाँ अवतरित हुये थे। गुरू घासीदास बाबा सतनाम धर्म जिसे आम बोल चाल में सतनामी समाज कहा जाता है , के प्रवर्तक है । गुरूजी भंडारपुरी को अपना धार्मिक स्थल के रूप में संत समाज को प्रमाणित सत्य के शक्ति के साथ दिये, वहाँ गुरूजी के वंशज आज भी निवासरत है। उन्होंने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिये। इनसे समाज के लोग बहुत ही प्रभावित रहे हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा बाबा गुरु घासीदास बाबा के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया एवं गुरु पूजन कर गुरुजनों का सम्मान किया गया।
आज के इस तेलासी पुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन एवं संत समागम मेला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल धर्मगुरु द्वारिका दास साहेब भंडारपुरी धाम, सर्वोच्च गुरु आसमदास, गुरुगद्दीनशीन गुरुद्वारा, तेलासीपुरी धाम, गुरु फलदास गुरुजी तेलाशी पुरीधाम, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय पूर्व मंत्री एवं विधायक पुन्नूलाल मोहले पूर्व मंत्री दयालदास बघेल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े वरिष्ठ नेता प्रहलाद रजक वरिष्ठ नेता वेदराम मनहरे, वेदराम जांगड़े अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा महेश्वर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विपिन बिहारी वर्मा अनसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश बारटे, लक्ष्मी साहू खोज राम कोसले डॉ रमाशंकर बंजारे दक्षिण पलारी भाजपा मंडल के अध्यक्ष महेंद्र साहू कसडोल मंडल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल लवन मंडल के अध्यक्ष विजय यादव पलारी मंडल के अध्यक्ष नंद कुमार वर्मा महामंत्री पवन कुमार वर्मा राजू बंजारे विजय कोसले सहित भारी संख्या में भाजपा नेतागण अनुसूचित जाति के नागरिक गण महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थे