*लुतरा शरीफ सहित पूरे क्षेत्र में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व आपसी भाईचारा और जुलूस निकालकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
लुतरा :-जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस रविवार को लुतरा शरीफ सहित क्षेत्र में भारी उत्साह के साथ निकाला गया है। दरगाह लूथरा शरीफ हजरत बाबा सैयद इंसान अली शाह में सुन्नी मुस्लिम जमात लुतरा शरीफ के सदस्य जुटे रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों के जुलूस में शामिल होने की वजह से दरगाह परिसर में भार संख्या में अकीदतमंदो का हुजूम लग गया रहा।
जुलूस में शामिल लोग परचम ए इस्लाम *लेकर सरकार की आमद मरहबा* *नबी की आमद मरहबा*जैसे नारे लगा रहे थे।
दरगाह परिसर के सामने परचम फहराया गया वही सुन्नी मुस्लिम जमात के लोगों द्वारा दरगाह के पास मंच से जुलूस में शामिल जनप्रतिनिधि लक्ष्मी साहू संतोष गंधर्व उपसरपंच, रक्षक हरिश्चंद्र सहित वरिष्ठ लोगों का स्वागत फूलों से किया गया।वही पर लोगों में शिरनी तबर्रुक मिठाइयां और खीर आम लंगर भी वितरित किए गया है। जुलूस में शामिल लोग सीपत बड़ौदा मुख्य मार्ग रोड होते हुए बस्ती का गश्त करता हुआ लूतरा शरीफ स्थित मजार शरीफ हजरत बाबा सैयद इंसान अली शाह पहुंचे जहां जुलूस का समापन किया गया।
कहां जा रहा है लुतरा शरीफ के मदरसा के नन्हे नन्हे बच्चों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मंचीय राष्ट्रीय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी वही बच्चों को पुरस्कार वितरण कर हौसला अफजाई किया गया लुतरा शरीफ के आसपास खमरिया कूक्दा झलमला मचखड़ा पौड़ी गतौरा पंधी लगरा सहित विभिन्न इलाकों में भी जुलूस निकाले गए जिसमें बड़ों बुजुर्ग जवान से लेकर बच्चों तक में खासा उत्साह देखने को मिला।