आरंग
*छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन के खिलाफ आरंग विधानसभा एनएसयूआई ने दर्ज कराया FIR*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
आज आरंग विधानसभा NSUI के अध्यक्ष अजीत कोसले ने अपने साथियों के साथ कैबिनेट मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरीया जी के मार्गदर्शन में एवं NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अमीत शर्मा एवं प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ महतारी एवं छत्तीसगढ़ीयाओ के अपमान करने के विरोध में राखी थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौपकर।
छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितीन नविन के खिलाफ FIR दर्जकर उचित कार्यवाही करने की मांग की, इस दौरान शूभम डहरीया, साहील, शेखर, मिथलेश, साहील जांगडे़, सात्या सारंग सहित NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Shikhar express news Youtube