ग्राम कैलाश गढ़ में बड़ी धूमधाम से उत्साह मनाया गया
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- ग्राम कैलाश गढ में बड़ी धूमधाम से गौरा गौरी विवाह उत्सव मनाया गया देवउठनी एकादशी पर्व त्यौहार पर गौरी उतस्व मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से भ्रम्हा विश्वकर्मा बैगा गांव के खुशहाली शान्ति के लिए पुजा पाठ किया गया और गौरा गौरी समिति के अध्यक्ष मोहनलाल निषाद सदस्य गण जगमोहन निषाद टिका राम निषाद पुर्व पंच शिव कुमार निषाद कोतवाल पिलादाश टंडन ग्राम पंचायत कुम्हारी कैलाशगढ उपसरपंच सहोद्रा महासिंग यादव पंच गण मिनेद्र ध्रुव कन्हैया लाल ग्राम अध्यक्ष काशीराम विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष विष्णु निषाद ग्राम सचिव महासिग यादव ग्रामीण पंच लतेलु पांडे अमरसिंह निषाद सुखचंद विश्वकर्मा कुवर सिंग यादव तिजुराम ध्रुव फागुराम निषाद कमलेश नेताम व वरिष्ठ गण कुबेर सिंह योगी मगलुराम निषाद नोखराम पांडे व सभी ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित होकर उत्सव मनाया