![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221104_205844-780x470.jpg)
*उप स्वास्थ्य केन्द्र खैदा में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोरी
लवन — 03 नवंबर 2022 को उप स्वास्थ्य केन्द्र खैंदा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ बीरेन्द्र बहादुर कुर्रे सरपंच द्वारा फीता काटकर किया गया । मेला में कई काउंटर लगाए गए थे । मेला मे कई तरह के बिमारियों का जांच किया गया । जांचोंपरांत जरुतर अनुसार दवा का भी वितरण किया गया । इस स्वास्थ्य मेले में डाँ.नवदीप बाँधे प्रभारी बी.एम.ओ., जयसवाल बी.पी.एम.,एस.डी.घृतलहरे बी.टी.ओ.,एम.आर शाडिल्य सेक्टर सुपरवाइजर, डाँ.अरविंद टण्डन आर.एम.ए.
ओ.पी.यादव नेत्र सहायक अधिकारी, क्राँती कुमार लैब टेकनीशियन, मुन्ना कम्प्यूटर आपरेटर, आ.ए.ओ. प्रेमनारायण वर्मा, महावीर पैकरा, विमल टण्डन, हरिश्चंद्र वर्मा, गिरजा जाँगडे, रितु डाँन , हरदयाल पैकरा, सी.एच.ओ.वेणु साहू, दुलेश्वरी ध्रुव, हरिश यादव, आरती ध्रुव, विद्या साहू समस्त मितानिन ,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।