लवन

*कार्रवाई की मांग को लेकर नगरवासियों ने सौपा ज्ञापन*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

बलौदाबाजार जिला के कसडोल नगर में बीते दिनों थाना परिसर में हुए चाकूबाजी के आरोपियों पर लगे धाराओं से कसडोल नगरवासियों ने असंतोष जाहिर किये है जिसको लेकर आमजन सहित व्यपारियो द्वारा धारा 307, 325 सहित 326 धारा जोड़ने को लेकर भारी संख्या में नगरवासियों ने रैली निकालकर थाना पहुंचे और कलेक्टर, एसपी सहित एसडीओपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपने आये नगरवासियों ने बताया की नगर पंचायत कसडोल में आये दिन कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा लगातार लड़ाई झगड़े मारपीट चाकूबाजी करना इनके लिए आम बात हो गया है कुछ महिनों पहले दुर्गा विसर्जन के दिन लड़ाई झगड़ा खुनखराबा साथ ही घर अन्दर घुस कर नवनिहाल बच्चों को परिवार के बीच बेरहमी से मारपीट किया गया, तहसील परिसर जैसे सवेदन स्थानों में पुलिस की मौजूदगी में डन्डा चाकू छुरी से मारपीट कर घटना को अन्जाम दिया गया रात्रि 12 बजे जब लोगो की आधी नींद हुई रहती है तब असमाजिक तत्वो द्वारा केक काटा जाता है और फटाका फोड़ा जाता है लोगो का चैन अमन छिना जा रहा है

इसके अलावा बीते दिवस 23 नवम्बर को जनपद पंचायत कसडोल के उप चुनाव के दिन दोपहर रिजल्ट आने के पहले हो हल्ला फटाका फोड़ना बेल्ट निकाल कर मारपीट लड़ाई झगड़ जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन के बीच मारपीट हुआ किन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया पुलिस मौन रहा फल स्वरूप रात को 8 बजे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कसडोल एवं वर्तमान जनपद सदस्य योगेश बंजारे को गाली गलोच किया गया उसी दौरान उक्त लोगो के वाहन में चाकू बंदूक तलवार जैसे हथियार को देख कर योगेश बंजारे थाना में सूचना करने निकला थाने में पुलिस वाले को बोला नगर पंचायत कार्यलय के सामने एक वाहन में हथियार पड़ा है तत्काल जप्ती करने को कहा गया उनकी बातो को पुलिस द्वारा ध्यान नही दिया गया उक्त द्वारा थाने परिसर में ही घुसकर योगेश बंजारे को चाकू मारा गया। डाक्टर के रिपोर्ट के अनुसार चाकू मारकर मृत्युकारिक घटना को दिया गया तत्कालिक उपचार नही होने पर मृत्यु हो सकती थी ऐसे कृत्य की पूर्णावृत्ति न हो और नगर में अमन चैन का महौल बना रहे जिसको मद्दे नजर रखते हुई भारतीय दंड संहिता की धारा 307,325,326 को लगाया जाये और इन असमाजिक लोगो के उपर कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाये यह पूरे नगरवासीयो की मांग है।

बाइट01- लक्ष्मी साहू, कसडोल नगरवासी

बाइट03- गायत्री कैवर्त्य, कसडोल नगरवासी

बाइट05- सुभाष दास, एसडीओपी बलौदाबाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!