भाटापारा
*अवैध शराब के साथ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
आरोपी से 29 पौवा देशी मसाला शराब कुल 05.220 बल्क लीटर एवं एक एक्टीवा 6जी CG22-W3765 को किया गया जप्त।
भाटापारा:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा ,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था दिनांक 25.11.2022 को टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था दौरान टाऊन पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक्टीवा वाहन में अवैध शराब रखकर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी पुरूषोत्तम बांधे पिता स्व: मंगलदास बांधे उम्र 46 साल साकिन गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापार शहर जिला बलौदाबाजार को पकडे जिसके कब्जे से 29 पौवा देशी मशाला शराब कुल जुमला 5.220 बल्क लीटर किमती 3190 रूपये एवं एक चाकलेटी कलर की एक्टीवा 6जी CG22-W3765 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर गिर0 कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी , आरक्षक चन्द्रकांत कुर्रे , जितेन्द्र निषाद , उमेश वर्मा का विशेष योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी का नाम
पुरूषोत्तम बांधे पिता स्व: मंगल दास बांधे उम्र 46 साल साकिन गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापार शहर जिला बलौदाबाजार
भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है।
Shikhar express news Youtube