लवन
*शांती वयस्था व आरोपियों पर हाफ मर्डर की धारा लगाने के लिए सामुहिक रूप से ज्ञापन सौंपा।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिले के कसडोल नगर वासियों ने एस डी ओ पी सुभाष दास को कसडोल थाने में चाक़ू बाज आरोपियों पर हाफ मर्डर केस की धारा लगाने
नगर के ब्यापरियो, नगरवासी एवम जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक कर कसडोल नगर मे शांती वयस्था बनाये रखने की लिए सामुहिक रूप से ज्ञापन सौंपा और शांती वयस्था बनाये रखने की बात अपील कीया ।
आपको बता दें कि कसडोल नगर में जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव हुआ था जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धांत मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी ईश्वर पटेल को हरा कर चुनाव जीत कर विजयी घोषित हुए थे ।
तब से जीत हार को लेकर राजनीतिक गलियारों में भारी सरगर्मी चल रही थी ।
वही जनपद सदस्य योगेश बंजारे चुनाव के दौरान आरोपियों के साथ कहा सुनी हुआ था जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने कसडोल थाने गया था। उस रात को जनपद सदस्य योगेश बंजारे को आरोपियों ने पेट पर चाक़ू से हमला कर घायल किया था ।
इसी बात को लेकर नगर वासियों ने शांति समिति की बैठक हुई बैठक के बाद पैदल चलकर थाने में एस डी ओ पी सुभाष दास को ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञापन में आरोपियों के ऊपर हाफ मर्डर की धारा लगाने की मांग कि गई है ।
बाईट- 1 गायत्रीं कैवर्त
बाईट- 2 सुभाष दास
Shikhar express news Youtube