![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221127-WA0007.jpg)
*सरस्वती शिशु मंदिर लवन के कन्या भारती के बच्चों ने डाकघर व पुलिस चौकी की गतिविधियों को जाना*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग. रायपुर की योजनानुसार सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक लवन की बालिका शिक्षा की बहनो को सरस्वती यात्रा के अन्तर्गत पुलिस चैकी लवन एवं डाक घर लवन का भ्रमण कराया गया। जहंा पुलिस चौकी प्रभारी उमेश वर्मा ने बच्चो को गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि ऐसा टच जिसके होने से अच्छा लगे वह गुड टच है, लेकिन यदि टच होने से मन को पीड़ा हो या असहज महसूस करें या शर्मिंदगी महसूस हो तो उसे बैड टच कहते है। बच्चों को इसे समझने की आवश्यकता है। वही, डाकघर में उप डाकपाल सनत कुमार पैकरा ने स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, सुकन्या योजना सहित आदि के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी उमेश वर्मा, पुलिस स्टाफ, उपडाकपाल सनत पैकरा एवं समस्त स्टाॅफ, तथा सरस्वती शिशु मंदिर से प्राचार्य कमलेश वर्मा एवं समस्त स्टाफ साथ ही कन्या भारती के बहने उपस्थित रही।