
लवन
श्रीमद हरिवंश पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 09 फरवरी से
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — नगर पंचायत लवन आदर्श नगर वार्ड क्र.01 खरतोरा मोड़ के पास 09 फरवरी से 16 फरवरी तक स्व.राहुल साहू की स्मृति में आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद हरिवंश पुराण कथा मे का शुभारंभ 9 फरवरी को कलश यात्रा, वेदी पूजा और ब्रम्हा द्वारा लोक रचना ,10 फरवरी को समुद्र मंथन,11 फरवरी को प्रहलाद चरित्र,मरुदगण उत्पत्ति,जडभरत उत्पत्ति इस प्रकार से 16 फरवरी तक अलग अलग कथा ज्ञान पर श्रद्धालुगण एवं स्त्रोता के बीच आचार्य सुनील द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । श्रीमद हरिवंश पुराण कथा आयोजन संतराम साहू एवं श्रीमती डेजीरानी साहू सुपुत्र जीवनंदन साहू पुत्रवधू हेमलता साहू अहिल्दा वाले के जा रहा है।
Shikhar express news Youtube