लवन

समाज की सक्रियता व संगठन की एकता से धोबी समाज को प्रदेश में मिली एक अलग पहचान:शिवरतन शर्मा

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन :-धोबी समाज तरेंगा राज का दो दिवसीय वार्षिक महाअधिवेशन सिंगारपुर मावली में समाज के श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में विधायक शिवरतन शर्मा के मुख्य आतिथ्य छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के अध्यक्ष मनोज निर्मलकर की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार निर्मलकर प्रदेश संरक्षक झड़ीराम कन्नौजे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम रजक पुरुषोत्तम रजक के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। वार्षिक अधिवेशन में समाज के आय-व्यय का लेखा-जोखा और सामाजिक समस्याओं का निपटारा पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। वही अतिथियों को तरेंगा राज के पदाधिकारियों के द्वारा शाल श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।
दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शिवरतन शर्मा एवं अन्य अतिथियों के द्वारा स्वच्छता के जनक महान समाज सुधारक संत गाडगे जी महाराज एवं नातिन धोबिन दाई की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि अब धोबी समाज का भी प्रदेश में एक अलग पहचान बन गई है। पिछले 1 वर्षों से लगातार धोबी समाज की सक्रियता व संगठन की एकता सोशल मीडिया एवं अखबारों में देखने को मिल रहा है अब धोबी समाज भी एक संगठित समाज है। समाज के विकास और उत्थान के लिए युवाओं और महिलाओं की भागीदारी व समाज के लोगों को नशा पान से दूर रहना चाहिए तभी समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित समाज ही विकास का सोपान तय कर सकता है। समाज की मांग पर विधायक ने 6 लाख 50 हजार देने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर ने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए समाज की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया कि प्रदेश में लोकतांत्रिक चुनाव के बाद से ही समाज में जागरूकता आई है जिसका प्रमाण है कि जिला ब्लाक राज एवं परिक्षेत्रों में समाज का कार्यक्रम लगातार आयोजित हो रहे हैं और प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाकर एक संगठित समाज की सपनो को सकार कर रहे हैं। झड़ीराम कन्नौजे श्रीराम रजक पुरुषोत्तम रजक ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज में रहकर ही उसका विकास संभव है। हमें समाज के इष्टदेव संत गाडगे से प्रेरणा लेकर अपने घर परिवार समाज और देश के प्रति भी समर्पण का भाव पैदा करना होगा तभी हमारा समाज निरंतर प्रगति करता रहेगा। हमें अपने बच्चों को उचित शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना चाहिए संस्कार के बिना शिक्षा का कोई महत्व नहीं है ये दोनों का होना बहुत जरूरी है। हमारे धोबी समाज भी पवित्र समाज हैं। किसी भी समाज के सुख और दुख का कार्यक्रम हमारे धोबी समाज के बिना संपन्न नहीं हो सकता है।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित “”

प्रदेश प्रवक्ता भागीरथी निर्मलकर संभागीय महासचिव दिनेश निर्मलकर मुंगेली जिला अध्यक्ष दिलीप रजक मीडिया प्रभारी कमलेश रजक प्रदेश सचिव भागीराम निर्मलकर प्रदेश उप कोषाध्यक्ष धनेश्वर निर्मलकर तरेंगा राज अध्यक्ष त्रिलोचन रजक सचिव नारायण निर्मलकर जिला उपाध्यक्ष शंकर रजक जिला सचिव मनोज निर्मलकर जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र निर्मलकर रामकुमार रजक हार्दिक रजक श्यामता प्रसाद रजक जनक रजक अरुण कनौजे ईश्वर रजक लाला रजक परशु निर्मलकर मुनीष निर्मलकर चोवा राम निर्मलकर प्यारे रजक कमल रजक कमल रजक डोमार रजक टिकेश्वर रजक महेंद्र रजक संजय रजक सहित बड़ी संख्या समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!