मिशन आग्रह गांवो की ओर मिल रही है सफलता…….
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
पुलिस चौकी लवन ने लगाया कोलिहा में जन चौपाल
लवन :-बलौदाबाजार जिला का पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशानुसार मिशन आग्रह के अंतर्गत क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे यातायात दुर्घटना सड़क दुर्घटना को रोकने के उद्वेश्य से पूरे जिले में प्रत्येक ग्राम में भ्रमण कर लोगों में जागरूकता लाने मिशन आग्रह जैसे विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में लवन पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र मारकंडे प्रधान आरक्षक विनोद कुमार बांधे अरविंद कुर्रे महिला आरक्षक लोकेश्वरी साहू द्वारा गत दिनों लवन पुलिस चौकी क्षेत्र से लगे हुए 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोलिहा में पहुंचकर मिशन आग्रह को लेकर जन चौपाल लगाया गया जन चौपाल में मिशन आग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ रहे अपराध को रोकने के उद्देश्य से ठोस पहल उठाने का निवेदन किया गया और उपस्थित ग्रामीण जन समुदाय को निवेदन करते हुए नरेंद्र नरेंद्र मारकंडे द्वारा कहा कि कहा कि अधिकांश यातायात या सड़क दुर्घटना नशे की स्थिति में अ सावधानीपूर्वक यात्रा करने के कारण घट जाती है जबकि होने वाले दुर्घटना की क्षतिपूर्ति आने वाले परिवार द्वारा नहीं किया जा सकता इसलिए हमेशा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और हमेशा वाहन चलाते समय मोबाइल या शराब से दूर रहना चाहिए अधिकांश दुर्घटनाएं शराब की वजह से या मोबाइल के वजह से या यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण घट जाती है इसलिए समस्त दो पहिया चार पहिया वाहन मालिकों से निवेदन करने के उद्देश्य से मिशन आग्रह को लेकर हम लोग आपके ग्राम कोलिहा आए हैं ताकि क्षेत्र में होने वाले घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके लवन पुलिस चौकी के मातहत कर्मचारियों द्वारा जन चौपाल लगाने के पश्चात ग्रामीणों द्वारा बनाए जा रहे नवनिर्मित भव्य महामाया मंदिर में जा कर आशीर्वाद प्राप्त किया और मन्दिर निर्माण कार्य के लिए डा हरीकिशन वर्मा लोमश वर्मा राम सनेही वर्मा रुद्र शंकर वर्मा रामचन्द्र वर्मा सहित सभी युवाओं को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया मिशन आग्रह कार्यक्रम के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहन मालिक एवं चालकों में डा हरीकिशन वर्मा ईश्वर वर्मा रुद्रा रामस्नेही वर्मा हेतराम वर्मा पीला राम वर्मा गरीबा वर्मा हीराराम वर्मा रामावतार वर्मा ओमप्रकाश रात्रि तिलकराम वर्मा विष्णु वर्मा मुकेश वर्मा ईश्वर वर्मा रवि कुमार वर्मा हर प्रसाद वर्मा राम प्रताप वर्मा रामसनेही वर्मा किशोर कुमार वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने पुलिस चौकी द्वारा बताए गए यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया गया