![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230325-WA0178-780x470.jpg)
महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का गिर्रा गौठान में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने किया शुभारंभ….
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने आज पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम गिर्रा के गौठान में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा योजना का शुभारंभ किया। संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने रीपा योजना के तहत गौठान में आर.ओ.पानी बॉटल यूनिट, गोबर प्राकृतिक पेंट यूनिट, पेवर ब्लाक यूनिट, चैनलिंक फेंसिंग यूनिट, पोहा मिल यूनिट, सीमेंट पोल यूनिट का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत जिले के विकासखंड पलारी में रीपा अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने शेडयुक्त आजीविका गतिविधियों की शुरूआत हो गई है। इससे ग्राम गिर्रा सहित आस-पास की महिलाएं एवं युवाओं को स्वरोजगार मिल सकेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस अवसर पर लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड, राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बबा, हितेंद्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस बबा खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी मनोज आडील उपाध्यक्ष सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी गोपी साहू प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस झड़ी राम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रघुनंदन वर्मा अध्यक्ष गौठान समिति भारती खिलेंद्र वर्मा जनपद सदस्य पूर्णिमा वीरेंद्र माहेश्वरी हेमा रोहित साहू हरिशंकर चौहान प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बबा, आर के नायक सीईओ जम्पद पलारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230325-WA0176-1024x682.jpg)
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रीपा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन के नए आयाम विकसित करना है। उन्होंने आज की बदलती आर्थिक परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश एवं आर्थिक संभावनाओं पर अपनी बात रखी, साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण युवाओं की रोजगार के लिए शहरों पर निर्भरता को कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं उद्यमिता बढ़ाने में रीपा की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं किसान के बेटे हैं जो कि किसानों व गरीबों का दर्द समझते हैं। सरकार बनने के एक घंटे के भीतर उन्होंने समस्त किसानों का कर्जा माफ किया, लाखों उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ हुआ, राजीव गांधी किसान या योजना से किसान समृद्ध हो रहे हैं, गोधन न्याय योजना से पशुपालक किसानों एवं महिला स्व सहायता समूह लाभान्वित हो रहे हैं,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से भूमिहीन मजदूरों को प्रति सात हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार, राज्य में कृषि के विकास एवं किसानों की बेहतरी के लिए कृत संकल्पित है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार किसान हित में फैसला ले रही है, जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान समृद्ध हो रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष किसानों की फसल का 2640 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पैसे दिए जा रहे हैं तथा आने वाले 1 नवंबर से 2800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों ले धान की खरीदी की जा सकती है तथा मुख्यमंत्री ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा की है जिससे प्रदेश के समस्त किसानों में हर्ष व्याप्त है।मुख्यमंत्री ने मातृशक्ति को सम्मान करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं मितानिनों, रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। उन्होंने प्रदेश के बेरोजगारों को जिनकी परिवार की आय ढाई लाख से कम है, प्रतिमाह ढाई हजार मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा किया है, जिससे लाखों बेरोजगार लाभान्वित होंगे।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230325-WA0180-1024x682.jpg)
कार्यक्रम में लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड, राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत ब.बा., हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस, खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने भी संबोधित कर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को किसान हितैषी बताया और कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ का समुचित विकास हो रहा है, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणजनों को योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित होने, अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने एवं आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर एम कुजूर एडिशनल सीईओ जनपद पलारी मारुति राव एडिशनल सीईओ खिलेश्वरी लहरी सरपंच ग्राम पंचायत गिर्रा नरेश वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि तरुण चंद्राकर पिंटू वर्मा खम्मन वर्मा वीरेंद्र माहेश्वरी रवि बंजारे नारायण साहू बंशी वर्मा उपसरपंच जगमोहन चंद्राकर हेमंत वर्मा दशरथ कन्नौजे केशव वर्मा लक्ष्मीनाथ साहू शेष नारायण वर्मा अध्यक्ष युवा मितान क्लब सभी पीआरपी महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।