बलौदा बाजार

भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया रिपा एवं राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का किया शुभारंभ……


बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए नये वेबपोर्टल एवं छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 के एप्लीकेशन भी का किया लांच

जिले के ग्राम गुडेलिया और पनगांव में स्थापित रीपा यूनिट का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ

बलौदाबाजार 25 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली जिले के सरगांव में राज्य स्तरीय आयोजित भरोसे का सम्मेलन में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता को। प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में नवनिर्मित 278 रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का लोकार्पण किया। इसमें बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुडेलिया एवं बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत पनगांव की रीपा यूनिट भी शामिल है। उक्त सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार,पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं धरमजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को 149.92 करोड़ रूपए, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 6.34 करोड़ रूपए, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 17 हजार 93 करोड़ की राशि किसानों के खाते में अंतरण किया। उन्होंने यहां पर राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ और बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण किया। साथ ही छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांच किया।इस अवसर पर पनगांव रीपा यूनिट के वर्चुअली शुभारंभ के अवसर पर संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर वर्मा,पलारी जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या उपस्थित थे।कलेक्टर रजत बंसल ने भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम गुडेलिया में बड़े स्तर पर संचालित रीपा का शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचकर महिलाओं को रिपा रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क द्वारा रोजगार के दायरे में महिलाओं को आने पर बधाई दी। कलेक्टर ने समूह की महिलाओं से रीपा का पूरा नाम पूछा जिसे दुर्गेश्वरी ने रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बताया। साथ ही कहा की अब ग्रामीण महिलाएं जागरूक होने के साथ साथ रोजगार के परिवेश में अब आगे बढ़ रही है सक्षम हो रही है। महिलाएं उद्योग पतियों की जगह अब उद्योग पत्नियां बनकर व्यापार के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है।आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी – कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं लोगों ने एल.डी. स्क्रीन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन से जुड़े और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रुबरु हुए।

कलेक्टर बंसल ने रीपा के तहत निर्माण भवन में जाकर स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिले व उनके द्वारा निर्मित उत्पादों के बारे में जानकारी ली साथ ही कहा कि रीपा के तहत महिलाओं को जिला प्रशासन की ओर से हर प्रकार की सहायता दी जाएगी जिससे वो अपने उत्पादों को बड़े स्तर पर बिक्री कर सके। गांव की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गौठान में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाए गए हैं। गौठान और रीपा के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को स्व-सहायता समूह के रूप में संगाठित कर उन्हें क्षमतावर्धन आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान किया जा रहा है।

आज महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होकर अपने सपने को साकार कर रही हैं। गुडेलिया रीपा सेंटर में चप्पल निर्माण,दोना पत्तल निर्माण, साबुन और फ्लाई ऐश पेवर ब्लाक यूनिट, दाल मशीन यूनिट स्थापित है। इस अवसर पर गुडेलिया यूनिट में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, श्रम कल्याण बोर्ड सदस्य सतीश अग्रवाल, डीएमएफ सदस्य सुनील महेश्वरी, सतीश अग्रवाल अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिला पंचायत के सीईओ हरिशंकर चौहान,बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,भाटापारा एसडीएम नरेंद्र बंजारा सहित अन्य अधिकारीगण व सेंटर से जुडे़ महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!