![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230330_101621-780x470.jpg)
*बाराती बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 1 व्यक्ति की मौत सहित 50 अन्य गंभीर रूप से घायल*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना अंतर्गत बरपाली में फिर एक बार भिंसड सड़क हादसा हो गया। जिसमे 1 व्यक्ति की मौत और 50 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पातलो में भर्ती कराया गया है।
वीओ- जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचरी बिलाईगढ़ से साहू परिवार के लोग रायुपर बराती गए हुए थे। बारात से वापसी पचरी आ रहे थे इसी बीच रात्रि 3 से 4 बजे बरपाली के पास बाराती बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़न्त हो गया। बस में तकरीबन सौ से अधिक लोग सवार थे। हादसे के बाद 15 मरीजो को कसडोल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, आधे को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और कुछ मरीजो को शिवरीनारायण में भर्ती कराया गया है।
वीओ- कसडोल में 15 मरीजो को भर्ती कराया गया उसमे से 10 मरीजो का पैर टूटा हुआ है। ट्रक ड्राइवर का पैर कट गया है। गम्भीर मरीजो को रायपुर, बलौदाबाजार और कुछ लोग इलाज के लिए प्राइवेट आस्पताल ले गए हैं। बिलाईगढ़ में 40 से ज्यादा मरीजो को भर्ती कराया गया है जहां इलाज के दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है। वही बाकी मरीजो की इलाज जारी है। बताया जा रहा है बस ड्रावर शराब की नशे में था जिसके कारण ये हादसा हुआ।
वीओ- बात करे हादसों की तो नेशनल हाईवे 130 में रोजाना सड़क हादसा होता रहता है। रोजाना किसी न किसी परिवार का चिराग भुझता रहता है। बलौदाबाजार जिले में महिने भर में ये दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है लेकिन शासन प्रशासन हादसों को रोकने के लिए आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाए हैं जिसका खामियाजा लोगो को अपनी जान गवा कर भुगताना पड़ रहा है। हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।
बाइट- संतोष साहू, बाराती मरीज
बाइट- डॉ. रविशंकर अजगले, सीएससी कसडोल