![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230404_175007-780x470.jpg)
लवन
*ABVP के द्वारा शराब भट्ठी के खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:-अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद के जिला संयोजक नीलकंठ साहू के नेतृत्व में लवन के मुख्य मार्ग में अंग्रेजी शराब भट्ठी खोले जाने के खिलाफ आज लवन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।
आपको बता दें कि शराब भट्ठी के पास महाविद्यालय , कन्या छात्रावास एवं नवोदय विद्यालय है जहां जाने के लिए मेन रोड से सटे अंग्रेजी शराब भट्ठी से होकर गुजरना पड़ता है। शराबियों के जमावड़ा होने के कारण छात्र छात्राओं को आने जाने में परेशानियां हो रही है जिससे गुस्साए अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लवन तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
वहीं शराब भट्ठी को अपनी पुरानी जगह पर नहीं हटाया जाता है तो उग्र आंदोलन करने की बात कही।
बाईट-1 अनिरुद्ध मिश्रा (तहसीलदार लवन)
बाईट-2 नीलकंठ साहू (जिला संयोजक ABVP)
Shikhar express news Youtube