सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल…….
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन ;- जिला बलौदाबाजार में आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज जिला मुख्यालय बलोदा बाजार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित सामाजिक न्याय पखवाड़ा के कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पुन्नूलाल मोहले जी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सर्वप्रथम अंबेडकर चौक बलौदा बाजार में स्थापित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किए। तत्पश्चात उन्होंने अनुसूचित जाति मोहल्ला में जाकर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भोजन ग्रहण किए। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के द्वारा आयोजित नामायन के कार्यक्रम में शामिल हुए एवं वहां के वरिष्ठजनो, बुजुर्गों, महिलाओं, प्रमुख लोगों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए। कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल एवम मोहले अनिसुचित जाति के धनसाय गायकवाड़ के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्हें केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई एवम शुभकामनाएं दी। आज के इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुन्नुलाल मोहले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष डाक्टर सनम जांगड़े, भाजपा के प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू, बलौदाबाजार के प्रभारी शांतनु साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाक्टर अजय राव, टेसूलाल धुरंधर, प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चंद्रवंशी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष योगेश चंद्राकर, जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी, राकेश तिवारी, वरिष्ठ नेता विजय केसरवानी जिला उपाध्यक्ष तेजाराम वर्मा, आनंद यादव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुलोचना यादव, नगर पालिका बलौदा बाजार के अध्यक्ष चिततावर जायसवाल, नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, द्वारिका वर्मा, टनकराम वर्मा, नरोत्तम बघेल, गिरधारी वर्मा सहित जिला के पदाधिकारीगण मंडल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण भारी संख्या में उपस्थित थे।