पंचायत सचिवों की आन्दोलन की 52 वें दिवस डेलीगेसन टीम पहुंचे पंचायत मंत्री बंगला वार्ता विफल 8 मई को करेंगें पदयात्रा ।
बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट
बलौदाबाजार ;- प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश के 146 ब्लॉक के 10568 पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर 16 मार्च 2023 से काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में सभी ब्लॉक मुख्यालय में बैठे हैं 52 वें दिवस। प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू की अध्यक्षता में गठित डेलीगेसन टीम द्वारा हड़ताल के संबंध में चर्चा परिचर्चा करने राजधानी रायपुर छत्तिसगढ़ शासन के पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे के शंकर नगर स्थित बंगला पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्य वश पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे जी की स्वास्थ्य खराब होने के कारण वार्ता नहीं हो पाई और पंचायत सचिवो ने अपनी आन्दोलन को उग्र प्रदर्शन करने 8 मई को जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली जाएगी और रक्तदान किया जाएगा बलौदा बाजार जिला प्रवक्ता हरकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि हड़ताल आज 53 वा दिन की ओर अग्रसर है परंतु शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई बातचीत हमसे नहीं किया गया है जो न्याय संगत नहीं है , हम 27 वर्ष से सेवा देते आ रहे हैं , 27 वर्ष सेवा के बाद भी हमे शासकिय सेवक घोषित नहीं किया गया है, जिसमें सचिवों में आक्रोश है। शिक्षा कर्मी वर्ग 3 की नियुक्ति ग्राम पंचायत में सचिव के हस्ताक्षर किया गया था जिनका शासकीय करण हो गया है।