
78 वर्षीय मां ने बेटे से की जिले बनाने की मांग
भाटापारा-78 वर्ष की उम्र हो और और मन में कोई इच्छा हो तो एक मां अपने बेटे से ही कह सकती है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला भाटापारा में जब 78 साल की बुजुर्ग महिला रमादेवी अग्रवाल सर्व समाज की महिलाओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में पहुंची उनके हाथ में ज्ञापन की कॉपी थी सीएम भूपेश बघेल के नाम । इस बुजुर्ग महिला की एक ही इच्छा है कि पुत्रतुल्य सीएम भूपेश बघेल अपने किए हुए वायदे के अनुरूप भाटापारा को जिला घोषित करे।
अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपकर बुजुर्ग महिला ने दाऊ कल्याण सिंह को याद करते हुए बोली कि महान दानवीर कल्याण सिंह जिन्होंने अपना सबकुछ छत्तीसगढ़ को न्योछावर कर दिया उसे सच्ची श्रद्धांजलि भाटापारा को जिला बना कर ही दी जा सकती है मैं छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र भूपेश बघेल से निवेदन करती हूं कि वह अपना किया हुआ वादा निभाते हुए इस बूढ़ी मां की इच्छा को पूरा करें।