भाटापारा

भाटापारा अंचल के डॉ प्रांजल प्रजापति नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए…..

भाटापारा:-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 के अंतिम परिणाम 11 मई रात 10:00 बजे जारी किए गए जिसमें भाटापारा अंचल के डॉ प्रांजल प्रजापति नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए। इससे पूर्व पीएससी 2018 में वे वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर चयनित हो चुके है। वर्तमान में वह जिले के आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत एकमात्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान के प्रभारी प्राचार्य के तौर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं । वे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम ईंट व्यवसायी चंद्रशेखर चक्रधारी के भतीजे एवं ईंट व्यवसायी केशव चक्रधारी के पुत्र हैं । इनकी सफलता से इनका परिवार , मित्रगण कुबेर साहू( चिकित्सा कर्मचारी नेता) , डॉ अजय साहू, तहसीलदार मयंक अग्रवाल , तहसीलदार आयुष तिवारी , CEO सहकारिता अमरनाथ राठौर, पूर्णानंद वर्मा, आशीष यदु दुर्गेश तिवारी एवम अमित यादव( छात्रावास अधीक्षक) और सभी शहरवासी हर्षित व ग़ैरवान्वित है।। इनका अगला लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस बनने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!