बलौदा बाजार

*पुनर्गठित बाल संरक्षण समितियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण*।

जिला बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट

जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न*
बलौदाबाजार 16 मई/ एकीकृत बाल संरक्षण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यलय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एजेंडा अनुसार विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने त्रैमासिक कार्ययोजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तरीय पुनर्गठित बाल संरक्षण समितियों को प्रशिक्षण देने, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा। कलेक्टर कुमार ने जिला स्तर पर बाल पुनर्वास केंद्र खोलने के लिए राज्य कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित करने कहा। इसके साथ ही घुमंतू बच्चों में नशे की लत, बाल विवाह रोकथाम , देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं रेस्क्यू के सबन्ध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बताया गया कि किशोर न्याय बोर्ड के द्वारा 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 454 प्रकरणो का निराकरण किया गया है। इसीप्रकार स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 110 बच्चे चिन्हांकित हैं जिसमे से 62 बच्चों को प्रत्येक माह 4000 रुपये उनके बैंक खाते में अंतरित किया जा रहा है। सखी वन स्टॉप सेन्टर मे 16 प्रकरणो का निराकरण किया गया है। बैठक में एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव ,जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कच्छप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!