![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230515-WA0237-780x470.jpg)
मुख्यमंत्री की कड़ार में की भेंट मुलाकात दी करोड़ों की सौगात…….
भाटापारा-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाटापारा विधानसभा ग्राम कडार मे आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में करोड़ों की सौगात दी जिसमें जो सबसे प्रमुख मांगे थी और जिस पर भाटापारा विधानसभा की निगाहें टिकी थी व बहुत समय से चर्चा मे थी वो भाटापारा पृथक राजस्व जिला या नगर निगम की थी।मुख्यमंत्री के द्वारा सिलसिले वार घोषणा होती रही लेकिन जो घोषणा होनी थी वो नहीं हुई जिससे जनता व कार्यकर्ता निराश हुए । घोषणा के बाद दिन भर इन्हीं विषयों पर चर्चा होती रही मुख्यमंत्री ने जिला के विषय के बारे में साफ कहां कि अभी जिला नहीं बन सकता ।
इसके बदले एडिशनल कलेक्टर बैठा सकता हूं।
भाटापारा की जनता को जिला तो नहीं मिला पर एक विकल्प दे गए देखना ये है कि ये घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री के समान न रह जाए पूरा कार्यक्रम ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे ये सुनियोजित हो पूरे कार्यक्रम के दौरान ऐसा लगा कि स्थानीय किसी भी नेता को नहीं पूछा गया पूरे मंच पर बलौदाबाजार के नेता दिखाई दिए । स्थानीय पत्रकारों को भी इससे दूर रखा गया। भेंट मुलाकात में स्थानीय समाजिक लोगो से मुलाकात कर उनकी मांगो को सुना ज्यादातर समाज के लोगो की मांग भवन के लिए पैसा व भवन के लिए जगह की थी व सब समाजिक संगठनों ने अपने पत्र में जिले की मांग भी रखी एक मांग जो जगह व पैसे की थी वो तो मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी लेकिन जो हर समाज की जिले की मांग थी वो कब पूरा करेंगे इसमें प्रश्न चिन्ह लगा है। घोषणा से मायूस जनता अब चुनाव के पहले व चुनाव के समय
जिले के मुद्दे को लेकर क्या करेगी ये तो आने वाला समय बतायेगा दोनों पार्टीयो को जनता के सवालों का जवाब देना होगा नहीं तो मतदाता के पास विकल्प तो खुला है।