बलौदा बाजार

प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री से मिले ।

जिला बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट

बलौदाबाजार;- कैबिनेट मंत्री निवास रायपुर जाकर  प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के सम्माननीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया जी एवं प्रदेश कार्य समिति महिला काँग्रेस छत्तीसगढ़ एवं प्रदेश काँग्रेस महिला अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष शकुन डहरिया जी एवं अनुसूचित जाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष के .पी .खांडे जी  से सौजन्य मुलाकात उनके निवास रायपुर में किया गया ।

जिसमें संगठन के पदाधिकारियों  द्वारा कैबिनेट मंत्री महोदय जी से वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि बनाने सहमति देने अनुमति प्रदान करने हेतु पत्र एवं संगठन के प्रदेश कार्यालय हेतु भवन निर्माण के लिये राशि मांग करने पर कैबिनेट मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया । सौजन्य मुलाकात करने वालो में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  पी . डी .जहरीले  , प्रदेश सचिव उत्तम टण्डन , प्रदेश उपाध्यक्ष  संतोष कुर्रे , प्रदेश  कोषाध्यक्ष श्री ज्योति प्रकाश कुर्रे , प्रदेश अध्यक्ष महिला युवा प्रकोष्ट श्रीमति कलावती लहरे , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  उदे प्रकाश भारती , कुमार डिसूजा , देवेंद्र कुमार गहरवार  ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  राजेश घृतलहरे ,  बिंदु जायसी  ,तुलसीदास मनहरे , वेदराम जांगड़े , उज्जैन जाटवर  , लक्ष्मी मनहर, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!